Kedarnath Yatra: तीसरे दिन भी रही बंद, नहीं खुला रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे, मलबा साफ करने में जुटे हैं मजदूर
मुनकटिया के समीप रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद रहा। एनएच और कार्यदायी संस्था दो जेसीबी व एक डोजर से दोतरफा मलबा साफ करने में जुटी है। यहां जमा टनों मलबा व बोल्डरों के साथ ही पहाड़ी से कई बार रुक-रुककर गिर रहे पत्थरों से कार्य में दिक्कत हो रही है। एनएच के अधिकारियों ने रात्रि तक हाईवे खुलने की उम्मीद जताई है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों का हौंसला बढ़ाया। बीते मंगलवार शाम करीब छह बजे राजमार्ग मुनकटिया के समीप भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया था। इसी रात को भारी बारिश से भूस्खलन का दायरा बढ़ गया था, जिससे हाईवे का काफी बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही ऊपरी तरफ सोनप्रयाग-गौरीकुंड पैदल मार्ग का एक हिस्सा टूट गया था। टनों मलबा व बोल्डर जमा होने से हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया था, तब से एनएच और कार्यदायी संस्था द्वारा मलबा साफ करने का काम किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 08:21 IST
Kedarnath Yatra: तीसरे दिन भी रही बंद, नहीं खुला रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे, मलबा साफ करने में जुटे हैं मजदूर #CityStates #Dehradun #Rudraprayag #Uttarakhand #Kedarnath #KedarnathYatra #Rudraprayag-gaurikundHighway #SubahSamachar