Kedarnath Dham: भैरवनाथ की पूजा के साथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू, धाम रवाना हुई बाबा केदार की डोली
केदारनाथ भगवान की पंचमुखी भोग मूर्ति आज चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम केदारनाथ के लिए रवाना हो गई है। गुप्तकाशी, फाटा और गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करते हुए डोली आगामी एक मई को धाम पहुंचेगी और 2 मई को सुबह 7 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट शुभ लग्न पर भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिगों में एक केदारनाथ धाम की निर्विध्न यात्रा के लिए पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ के क्षेत्रपाल के रूप में पूजनीय भगवान भकुंड भैरवनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर सैकड़ों भक्तों ने दर्शन कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 10:03 IST
Kedarnath Dham: भैरवनाथ की पूजा के साथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू, धाम रवाना हुई बाबा केदार की डोली #CityStates #Dehradun #Rudraprayag #Uttarakhand #KedarnathTemple #Bhairavnath #OmkareshwarTemple #BabaKedarDoli #Kedarnath #SubahSamachar