जय भोले: भक्ति गीतों की गूंज...श्रद्धालुओं प्रसाद बांटते सीएम; तस्वीरों में देखें केदारनाथ की ये अलौकिक सुबह

ये चमक, ये दमक, फुलवान मा महक सब कुछ, सरकार, तुमही से है.मंदिर परिसर में मंत्रोच्चारण, ढोल नगाड़ों और भक्ति गीतों की गूंज के साथशुक्रवार को केदारनाथ में अलौकिक सुबह हुई। श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। भक्ति, उल्लास और आस्था की तस्वीरें केदारनाथ की नजर आई। कपाटोद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी संग भी मौजूद रहे। कपाट खुलने के बाद उन्होंने यहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान सीएम धामी ने कहा किचार धाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर शुरू हो गई है। आज से दो दिन बाद भगवान बद्रीनाथ विशाल के कपाट भी खुल जाएंगे और यात्रा पूरे जोर-शोर से शुरू हो जाएगी। हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित हो और उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और इसके लिए हमने उचित व्यवस्था की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 12:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जय भोले: भक्ति गीतों की गूंज...श्रद्धालुओं प्रसाद बांटते सीएम; तस्वीरों में देखें केदारनाथ की ये अलौकिक सुबह #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #KedarnathTemple #KedarnathDham #CmDhami #SubahSamachar