Ranji Trophy: धोनी के चहेते खिलाड़ी ने तीन साल बाद की दमदार वापसी, 283 रन बनाए, जड़ दिए 21 चौके और 12 छक्के

केदार जाधव ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार वापसी की है। महाराष्ट्र के लिए 37 साल के इस खिलाड़ी ने 283 गेंद में 283 रन की शानदार पारी खेली। पुणे के डीवाई पाटिल एकेडमी में रणजी ट्रॉफी के चौथे दौर के मैच में असम के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। उनकी शानदार पारी के चलते महाराष्ट्र ने पहली पारी नौ विकेट पर 594 रन बनाकर घोषित की। इसके साथ ही उनकी टीम को 320 रन की बढ़त मिल गई। एक समय पर धोनी के चहेते खिलाड़ी रहे केदार जाधव खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। भारत के पूर्व कप्तान धोनी केदार जाधव को मध्यक्रम बल्लेबाज के अलावा साझेदारी तोड़ने वाले गेंदबाज के रूप में भी बखूबी इस्तेमाल करते थे और जाधव अक्सर सफल रहते थे। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी धोनी ने जाधव का बखूबी इस्तेमाल किया। केदार जाधव ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेला था। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज को इस बार ऋतुराज गायकवाड़ की जगह खेलने का मौका मिला। राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड़ का भारतीय टी20 टीम में चयन होने के बाद जाधव को खेलने का मौका मिला और उन्होंने कमाल की पारी खेली। केदार ने 2022 में केवल दो घरेलू मैच खेले थे, लेकिन इस मैच में वह फॉर्म में लौट आए। केदार जाधव ने अपनी पारी में 21 चौके और 12 छक्के लगाए। नवंबर 2021 के बाद से सिर्फ अपना तीसरा मैच खेल रहे जाधव इस मैच में शानदार लय में थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिद्धेश वीर के साथ तीसरे विकेट के लिए 269 रन की साझेदारी की। सिद्धेश ने 106 रन बनाए। तीसरे दिन जब जाधव 183 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो चोटिल हो गए। हालांकि, महाराष्ट्र का चौथा विकेट गिरने के बाद वह बल्लेबाजी के लिए लौटे। इसके बाद उन्होंने फिर से कमाल की बल्लेबाजी की। जाधव को आखिरकार चौथे दिन रियान पराग ने आउट किया। हालांकि, केदार जाधव रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने से चूक गए। दिन का खेल खत्म होने तक असम ने बिना विकेट खोए 65 रन बना लिए हैं और अभी भी महाराष्ट्र से 255 रन पीछे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ranji Trophy: धोनी के चहेते खिलाड़ी ने तीन साल बाद की दमदार वापसी, 283 रन बनाए, जड़ दिए 21 चौके और 12 छक्के #CricketNews #National #RanjiTrophy #SubahSamachar