Kaushambi : डीपीओ का महिलाकर्मी से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, कार्रवाई की संस्तुति

विकास भवन स्थित जिला प्रोबेशन दफ्तर में महिला कर्मचारी सेअश्लील हरकत करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डीपीओ की हरकत कावीडियो सामने आने के बाद डीएम सुजीत कुमार ने एडीएम न्यायिक की अध्यक्षतामें दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया है। साथ ही शासन को पत्रभेजकर आरोपी अफसर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की है। वहीं,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज करकेकार्रवाई की बात कही है। कौशाम्बी में महिला अधिकारों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले जिलाप्रोबेशन अधिकारी के दफ्तर में महिलाकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं। इसकीपुष्टि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो से हो रही है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि दफ्तर में अपनी कुर्सी पर बैठे डीपीओ राजनाथराम के सामने एक महिला कर्मचारी विभागीय पत्रावली लेकर पहुंचती है। पत्रावली में हस्ताक्षर करने के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी महिलाकर्मी कोबैड टच कर रहे हैं। हालांकि महिलाकर्मी इसका विरोध करती भी दिख रही है।वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई है। मामले कीगंभीरता को देखने हुए डीएम ने एडीएम न्यायिक डॉ.विश्राम की अगुवाई में दोसदस्यीय टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई कीसंस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेजा है। दरअसल, चार दिन पहले ही डीपीओ दफ्तर में छेड़खानी का एक मामला उजागर हुआथा। इसमें एक संविदाकर्मी डीपीओ दफ्तर में बेहोश मिली थी जिसे विभागीय कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला कर्मचारी ने डीपीओपर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने डीएम तथा प्रयागराज मंडल के कमिश्नर को पत्र भेज कर मामले कीशिकायत की थी। महिला कर्मचारी का आरोप है कि उसने डीपीओ की मनमानी का विरोधकिया। इसकी वजह सेेे डीपीओ ने अधिकारियों को गलत जानकारी देकर उसकी सेवाएंखत्म करा दी हैं। महिलाकर्मी से अश्लील हरकत करते हुए डीपीओ का एक वीडियो मिला है। इसकी जांचके लिए एडीएम न्यायिक की अगुवाई में दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। आरोपीअफसर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेजा गया है। -सुजीत कुमार-डीएम जिला प्रोबेशन अधिकारी की ओर से महिला से अश्लील हरकत करने का वीडियो सामनेआया है। पीड़ित महिलाकर्मी प्रयागराज की रहने वाली हैं। उनसे संपर्क किया जा रहा है। तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 00:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi : डीपीओ का महिलाकर्मी से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, कार्रवाई की संस्तुति #CityStates #Kaushambi #Prayagraj #UpPolice #SubahSamachar