Kaushambi : एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष के घर का ताला तोड़कर तीन लाख नकदी समेत 10 लाख की चोरी

कस्बा स्थित हजरतगंज वार्ड में शनिवार की रात बदमाशो ने एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष के घर का ताला तोड़कर दस लाख रुपए का जेवर व तीन लाख नकद उठा ले गए। जिलाध्यक्ष परिवार समेत शुक्रवार को देवा शरीफ ज्यारत करने गए थे। शनिवार की रात दो बजे घर वापस लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। रात में ही पुलिस को सूचना दी गई। कस्बा के हजरतगंज मोहल्ले के मो. सुएब एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष हैं। वह कस्बे में एक गेस्ट हॉउस खोल रखा हैं। नगर निकाय चुनाव में उन्हें पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया था। शुक्रवार को मो. सुएब घर का ताला बंद कर सपरिवार देवा शरीफ ज्यारत करने चले गए। शनिवार की रात दो बजे वापस लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर नीचे व ऊपर के कमरों में रखी आलमारियों का लॉकर टूटा हुआ था। सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारियो में रखा मां, बहन व पत्नी का सोने का तीन हार,तीनझालर, तीनटीका,दोमंगल सूत्र, चारअंगूठी, दो नथिया, लगभग एक किलो चांदी के जेवरात व तीन लाख रुपया नकद बदमाश उठा ले गए। रात में ही मो. सुएब ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस फ़ौरी तौर पर जांच कर वापस लौट आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 28, 2023, 11:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi : एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष के घर का ताला तोड़कर तीन लाख नकदी समेत 10 लाख की चोरी #CityStates #Kaushambi #Aimim #AimimChunavChinh #SubahSamachar