ताराकोट-सांझीछत रोपवे सेवा केवल बुजुर्गों-बीमारों के लिए, कारोबारी न हों चिंतित : एलजी

- उप राज्यपाल ने कहा, कारोबारियों, व्यापारिक समुदाय और पोनीवालाें की आजीविका पर नहीं पड़ेगा कोई असर- सुविधाओं के विकास के दौरान कारोबारियों सहित सभी हितधारकों के हितों का रखा जाएगा ख्याल- मां वैष्णो धाम में नवनिर्मित पांच मंजिला दुर्गा भवन का किया लोकार्पण, हवन-पूजन भी कियाअमर उजाला ब्यूरोजम्मू/कटड़ा। वैष्णो देवी की यात्रा के लिए आने वाले बुजुर्गों को जल्द ही रोपवे का तोहफा मिलेगा। यह रोपवे ताराकोट मार्ग से सांझीछत तक होगा। यात्रियों के लिए सुविधाओं के विकास के दौरान कारोबारियों, पोनीवालाे, स्थानीय कारोबारियों सहित सभी हितधारकों के हितों का ख्याल रखा जाएगा। यह सुविधा केवल बुजुर्गों, बीमारों तथा दिव्यांगों के लिए होगी। ये बातें उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मां वैष्णो देवी धाम में नवनिर्मित पांच मंजिला दुर्गा भवन का उद्घाटन अवसर पर कहीं। इस भवन में 3000 हजार यात्रियों के रुकने की क्षमता है। इसका निर्माण 18 माह में किया गया है।उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि रोपवे के लिए प्रतिदिन यात्रियों की संख्या निर्धारित की जाएगी। इसका कारोबारियों, व्यापारिक समुदाय तथा पोनीवालों की आजीविका पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हितधारकों की आशंकाओं के समाधान के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जो सभी हितधारकों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। विश्वास जताया कि जल्द ही इस मुद्दे का समाधान हो जाएगा। मुद्दा हल होने के बाद वे निर्माण व उद्घाटन की तिथि बता पाएंगे। ज्ञात हो कि श्राइन बोर्ड ने 250 करोड़ की लागत से ताराकोट से सांझीछत तक 12 किमी के ट्रैक के लिए रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्थलों को पर्यटन सर्किट के नक्शे पर लाने के प्रयास जारीउप राज्यपाल ने कहा कि संभाग के आध्यात्मिक और धार्मिक स्थलों को आध्यात्मिक पर्यटन सर्किट के नक्शे पर लाने की कोशिश की जा रही है। इससे स्थानीय लोगों को आजीविका के अवसर सुलभ होंगे। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से कटड़ा में शंकराचार्य मंदिर के पुनर्निर्माण को मंजूरी दी गई है। भूमिगत केबलिंग का काम अप्रैल और स्काईवॉक काम जून तक पूरा होगा। संभाग में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई पहल शुरू की हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देना और सुरक्षा सरकार की प्रतिबद्धता है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित की जाएं खासकर बुजुर्ग, बीमार व दिव्यांगों के लिए। मां के दरबार में शीश नवा सुख, शांति व समृद्धि की कामना कीदुर्गा भवन के लोकार्पण से पहले उप राज्यपाल ने बोर्ड के सदस्यों व मुख्य सचिव डाॅ. अरुण कुमार मेहता के साथ हवन पूजन में भाग लिया। वहीं, मां के दरबार में माथा टेककर सभी के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव डॉ. मंदीप कुमार भंडारी, मंडलायुक्त रमेश कुमार, श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग आदि उपस्थित रहे।अटका आरती कांप्लेक्स की क्षमता बढ़ेगीउप राज्यपाल ने बताया कि भवन में अटका आरती कांप्लेक्स की क्षमता बढ़ाई जा रही है। कांप्लेक्स को चौड़ा किए जाने का काम जल्द पूरा होगा। इससे वहां एक समय में आरती में बैठने वाले श्रद्धालुओं की संख्या से 200 से बढ़कर साढ़े पांच सौ हो जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 02:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ताराकोट-सांझीछत रोपवे सेवा केवल बुजुर्गों-बीमारों के लिए, कारोबारी न हों चिंतित : एलजी #Katra #Jammu #LGProgramme #SubahSamachar