Kathua News: बसंत पंचमी का पर्व आज, युवाओं को मौसम के साफ होने की आस

बसंत पंचमी का पर्व आज, युवाओं को मौसम के साफ होने की आससंवाद न्यूज एजेंसी कठुआ। ऋतुराज बसंत के आगमन और मां सरस्वती की जयंती के पर्व पर जिले में विद्या की देवी की आराधना के साथ मनाई जाएगी। इस दौरान जहां मंदिरों में ज्ञान की देवी की आराधना व भंडारे आदि का आयोजन होगा। वहीं, दिन भर युवा पतंगबाजी में मसरूफ रहेंगे। जिसके लिए बुधवार को दिन भर जारी रही बारिश के बाद भी युवा शहर में सजी दुकानों पर अपनी मनपसंद पतंग व डोर खरीदने में लगे रहे। इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ शहर के कॉलेज रोड पर लगी दुकानों में देखने को मिली। जहां युवा और बच्चों ने दिन भर डेरा जमाए रखा। दुकानों पर पहुंचे पतंगबाजी के शौकीनों ने अलग-अलग किस्म की डोर के साथ दिन भर उड़ाने के लिए पतंगों का स्टाक इकट्ठा किया। पिछले दो दिनों से जारी बारिश के बावजूद दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहकों का उत्साह कम नहीं हुआ और देर शाम तक दुकानों में पतंगबाजों की भीड़ बनी रही। अपने दोस्तोंं के साथ पतंग खरीदने पहुंचे मानव गुप्ता ने कहा कि भले ही आज बारिश हो रही है लेकिन बसंतपंचमी के दिन आसमान जरूर साफ होगा। हर साल वह अपने दोस्तों के साथ इस दिन घर की छत से पतंगबाजी का लुत्फ लेते हैं और इस बार भी उन्होंने इसकी सभी तैयारियों कर ली है। वहीं भानुप्रकाश ने कहा कि आज कल इंटरनेट पर मौसम की सारी जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने इंटरनेट पर मिली मौसम साफ रहने की जानकारी मिलने के बाद ही बाजार का रुख किया है और अपनी जरूरत के अनुसार पतंग व डोर खरीद ली है। अब बस सुबह होने का इंतजार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 20:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kathua news



Kathua News: बसंत पंचमी का पर्व आज, युवाओं को मौसम के साफ होने की आस #KathuaNews #SubahSamachar