Noida News: कासना बस डिपो को 13 दिनों में मिले ढाई लाख मुसाफिर, साढ़े तीन करोड़ हुई कमाई

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। दिवाली और छठ पर्व पर कासना बस डिपो से 13 दिनों में ढाई लाख लोगों ने यात्रा की है। इससे विभाग की करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये कमाई हुई है। हालांकि पिछले साल से करीब 32 लाख रुपये कम है। इसके पीछे बसों के रूटों के डायवर्ट होने का कारण बताया जा रहा है। 18 से 30 अक्टूबर तक 117 बसों का 18 रूटों पर संचालन किया गया। 2 करोड़ 79 लाख यात्रियों ने यात्रा की जिससे परिवहन निगम को करीब 3 करोड़ 51 लाख रुपये का राजस्व मिला है। इस अवधि के दौरान प्रतिदिन औसतन करीब 20 हजार लोगों ने यात्रा की। पिछले साल 3 करोड़ 83 लाख रुपये की आमदनी हुई थी। यूपी परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि परी चौक पर बसों के रूट के डायवर्ट करने से पिछले साल के मुकाबले इस साल कम राजस्व मिला है। 13 दिनों में त्योहारों के चलते करीब ढाई लाख यात्रियों ने यात्रा की है। साढ़े तीन करोड़ रुपये का राजस्व विभाग को मिला है। -अनिल कुमार शर्मा, एआरएम, ग्रेटर नोएडा डिपो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कासना बस डिपो को 13 दिनों में मिले ढाई लाख मुसाफिर, साढ़े तीन करोड़ हुई कमाई #KasnaBusDepotReceived2.5LakhPassengersIn13Days #EarningRs3.5Crore #SubahSamachar