Agra News: अंतर महाविद्यालयीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कशिश ने जीता स्वर्ण
कासगंज। वार्ष्णेय कॉलेज अलीगढ़ में अंतर महाविद्यालयीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में केए पीजी कॉलेज कासगंज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कशिश दुबे ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। छात्रा का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हो गया है। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण जादौन ने बताया कि कशिश दुबे ने सभी मुकाबले नॉकआउट से जीतकर यह उपलब्धि हासिल की। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता मोहन यूनिवर्सिटी ओडिशा में 16 से 20 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी। महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव विनय कुमार जैन, सहसचिव संतोष माहेश्वरी, प्राचार्य प्रो. अशोक रुसतगी, डॉ. अंजना वशिष्ठ, डॉ. एपी गुप्ता, डॉ. मिथलेश वर्मा, डॉ. बिजेंद्र यादव, डॉ. केके सिंह आदि ने छात्रा को बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 21:02 IST
Agra News: अंतर महाविद्यालयीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कशिश ने जीता स्वर्ण #KashishWonGoldInInter-collegiateTaekwondoChampionship #SubahSamachar
