Varanasi News: भारतीय कुश्ती महासंघ के साथ काशी के पहलवान

भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ नामी पहलवान दिल्ली में धरने पर बैठे हैं। वहीं, काशी के पहलवानों और जिला कुश्ती संघ ने महासंघ के फैसले का समर्थन किया है। उनका कहना है कि महासंघ ने जो नये नियम बनाए हैं वह राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के साथ उभरते पहलवानों के हित में है। बोले खिलाड़ीभारतीय कुश्ती संघ ने जो नियम लागू किए हैं यह सभी पहलवानों के हित में है। इसमें कोई आपत्ति नहीं है। सख्ती से नियम लागू होने पर कुछ पहलवानों को परेशानी है। वह नहीं चाहते हैं कि सभी राज्यों के पहलवानों को एक समान सभी वर्ग की प्रतियोगिता में दम दिखाने का मौका मिले। - पूजा यादव, अंतरराष्ट्रीय पहलवानमहासंघ की नीति उभरते खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगी। धरने पर बैठे पहलवानों का कोई निजी मामला हो सकता है, लेकिन भारतीय कुश्ती महासंघ के नए नियम सभी पहलवानों के हित में है। संघ की ओर से पहले की अपेक्षा अब अधिक प्रतियोगिताएं हो रही हैं। जिसमें सभी को मौका मिल रहा है। - रोहित यादव, पहलवानबोले कोच और संघ के पदाधिकारी गांव के गरीब पहलवानों को समान रूप से मौका मिल सके, ऐसी व्यवस्था महासंघ की ओर से की गई है। अब तक अंतरराष्ट्रीय पहलवान राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सीधे हिस्सा लेते थे। इस परंपरा को खत्म कर सभी का ट्रायल देना अनिवार्य किया गया है। इससे कुछ पहलवानों को परेशानी हो रही है। - रविंद्र मिश्र, प्रशिक्षक, बरेका अखाड़ाधरना दे रहे पहलवानों का आरोप निराधार है, महासंघ ने जो नियम सख्ती से लागू किया है इससे किसी पहलवान को नुकसान या शोषण नहीं होगा। पहलवानों का खुद का निजी स्वार्थ है इसके पीछे कुछ उद्योगपतियों का भी हाथ है। ये देशभर के पहलवानों के बीच महासंघ की छवि खराब करने की साजिश है। - राजीव सिंह रानू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जिला कुश्ती संघ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: भारतीय कुश्ती महासंघ के साथ काशी के पहलवान #Kushti #Players #SupportCoaching #SubahSamachar