MGKVP: काशी विद्यापीठ में बीएससी में एक सीट पर आठ, बीकॉम में नौ की दावेदारी; 13 दिन तक चलेगी काउंसिलिंग

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2025-26 में स्नातक में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ती जा रही है। बीए ऑनर्स मास कम्यूनिकेशन, बीम्यूज, बीकॉम रिटेल मैनेजमेंट सहित अन्य कोर्स के बाद अब सोमवार से एनईपी के तहत मुख्य कोर्स (बीएससी, बीकॉम, बीए) में दाखिले की शुरुआत हो रही है। इस बार मुख्य कोर्स में 13 दिन तक काउंसिलिंग चलेगी। बीएससी में एक सीट पर 8 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है तो बीकॉम में 9 अभ्यर्थी दावेदार हैं। विश्वविद्यालय में इस बार एनईपी के तहत होने वाली काउंसिलिंग कई मायने में खास है। बीएससी में पहले तीन विषय लेने होते थे लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत अब दो मुख्य विषय सेमेस्टर में पढ़ने होंगे। इसके अलावा स्किल डेवपलमेंट का कोर्स भी अभ्यर्थियों को चुनना होगा। इसके लिए उनको पांच विकल्प मिलेंगे। कोकॅरिकूलम भी अनिवार्य किया गया है। विश्वविद्यालय में इस बार जो भी विद्यार्थी दाखिला ले रहे हैं, उनको काउंसिलिंग स्थल पर ही पुस्तकालय कार्ड और प्रोविजनल परिचय पत्र भी मिल जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 11:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MGKVP: काशी विद्यापीठ में बीएससी में एक सीट पर आठ, बीकॉम में नौ की दावेदारी; 13 दिन तक चलेगी काउंसिलिंग #CityStates #Varanasi #KashiVidyapith #MgkvpAdmission #UpNews #SubahSamachar