MGKVP: 445 कॉलेजों के विद्यार्थी 223 केंद्रों पर देंगे सेमेस्टर परीक्षाएं, सबसे अधिक केंद्र वाराणसी में

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith University: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध महाविद्यालयों में यूजी, पीजी की सत्र 2025-26 की सेमेस्टर परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। वाराणसी समेत पांच जिलों में चलने वाले 445 कॉलेजों के विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए 223 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक 77 केंद्र वाराणसी में हैं। परीक्षा विभाग की ओर से छात्रों की संख्या के अनुसार परीक्षा केंद्रों की सूची बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करा दी गई है। सभी केंद्राध्यक्षों को परीक्षा से जुड़ी जानकारियां दी जा चुकी हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक 5 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेंगी। पंचम सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक 5 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होगी। एमकॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 5 दिसंबर से 17 दिसंबर तक दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। स्नातक, स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षा की समय-सारिणी भी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 06:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MGKVP: 445 कॉलेजों के विद्यार्थी 223 केंद्रों पर देंगे सेमेस्टर परीक्षाएं, सबसे अधिक केंद्र वाराणसी में #CityStates #Varanasi #KashiVidyapithUniversity #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar