काशी तमिल संगमम: शिक्षकों ने पूछा- दान से कैसे बना 1300 एकड़ का विवि, आईआईटी भी पहुंचे वैज्ञानिक; जानें खास
Kashi Tamil Sangamam: काशी तमिल संगमम में आए 200 शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने इस बात पर हैरानी जताई कि 1300 एकड़ का इतना विशाल विश्वविद्यालय सिर्फ दान के आधार पर कैसे स्थापित हुआ। मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र स्थित महामना अभिलेखागार के भ्रमण के दौरान तमिल शिक्षकों के सवाल का जवाब अभिलेखागार के संयोजक प्रो. ध्रुव कुमार सिंह ने दिया तो सभी शिक्षकों ने बार-बार उसके रिकॉर्ड को पढ़ा और समझा। बाकी प्रदर्शनी को भी देख आश्चर्य जताया। काशी में बताई भक्तिकाल की परंपरा तमिलनाडु प्रतिनिधिमंडल ने हिंदी विभाग का भी दौरा किया। विभागाध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी ने विभाग के समृद्ध पुस्तकालय का अवलोकन कराया और बताया कि यहीं पर्र आचार्य रामचंद्र शुक्ल और आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जैसे महान विद्वानों के विभागीय योगदान मिले। प्रो. श्री प्रकाश शुक्ल ने काशी में भक्तिकाल की परंपरा और दक्षिण भारतीय संत-दार्शनिक रामानुजाचार्य के प्रभाव को बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 23:40 IST
काशी तमिल संगमम: शिक्षकों ने पूछा- दान से कैसे बना 1300 एकड़ का विवि, आईआईटी भी पहुंचे वैज्ञानिक; जानें खास #CityStates #Varanasi #KashiTamilSangamam2025 #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
