काशी तमिल संगमम 4.0: तमिलनाडु के 216 छात्र करेंगे क्रूज राइड, विश्वनाथ दर्शन कर लेंगे अन्नपूर्णा प्रसाद
काशी तमिल संगमम 4.0 के तहत सोमवार को देर रात में छात्रों का डेलीगेशन बनारस स्टेशन पर पहुंचा। यहां पर पहले दल का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इन छात्रों को बनारस में हिंदी संस्कृति, साहित्य और परंपराओं से परिचित कराया जाएगा। काशी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी नजदीक से जान सकेंगे। 216 छात्रों का समूह सबसे पहले 11 बजे तक श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाएगा। वहीं मां अन्नपूर्णा रसोई में प्रसाद ग्रहण करेंगे। दोपहर दो बजे तक सभी छात्र वाहन से नमो घाट जाएंगे। यहां पर स्टॉल्स और एग्जीबिशन का भ्रमण कर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाएंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर क्रूज राइड करते हुए गंगा घाटों का भ्रमण और गंगा आरती देखेंगे। फिर रविदास घाट पर उतरकर छावनी स्थित होटल आएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 23:18 IST
काशी तमिल संगमम 4.0: तमिलनाडु के 216 छात्र करेंगे क्रूज राइड, विश्वनाथ दर्शन कर लेंगे अन्नपूर्णा प्रसाद #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #TamilSangamVaranasi #TamilSangamamTrain #SubahSamachar
