Varanasi: जय सिंधु-जय हिंदू से गूंजा काशी नेपाली संगम, इंद्रेश कुमार बोले- भारत और नेपाल का DNA एक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार ने कहा कि जिस इंग्लैंड ने भारत पर कई साल तक राज किया, आज उसी इंग्लैंड पर एक सनातनधर्मी राज कर रहा है। यह सनातन धर्म की शक्ति है कि आज भारत इंग्लैंड को राज करना सिखा रहा है। हमने ना तो कोई गोली चलाई न ही तलवार और इंग्लैंड पर राज कर रहे हैं। सनातन धर्म ही सत्य है और सिंधु घाटी की सभ्यता सबसे अधिक प्राचीन है। नेपाली संस्कृति परिषद समिति की ओर से शनिवार को पटेल धर्मशाला में काशी नेपाल संगम के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत और नेपाल का डीएनए एक ही है। आज जो साम्राज्यवादी ताकतें देश की सीमाओं पर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रही हैं इसके लिए जरूरी है कि भारत और नेपाल एक साथ एक मंच पर आएं। तभी हम चीन का मुंहतोड़ जवाब दे पाएंगे। भारत और नेपाल को जोड़ने और अखंड भारत की संकल्पना के साथ जय सिंधु, जय हिंदू का जयघोष किया तो पूरा पंडाल गूंज उठा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 07:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: जय सिंधु-जय हिंदू से गूंजा काशी नेपाली संगम, इंद्रेश कुमार बोले- भारत और नेपाल का DNA एक #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #IndreshKumarRss #IndreshKumar #KashiNepaliSangam #SubahSamachar