यलो जोन में पहुंची काशी: देव दीपावली के बाद बिगड़ी हवा, AQI हुआ 192; यातायात और धूल कणों की बढ़ी मात्रा
Varanasi News: देव दीपावली के आयोजन के बाद बनारस में आई भीड़ और ट्रैफिक ने हवा की सेहत को खराब कर दिया है। लंबे समय से ग्रीन जोन में रहे बनारस का एयर क्वालिटी इंडेक्स यलो जोन में पहुंच गया है। एक्यूआई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 192 तक पहुंच गया था। भेलूपुर, अर्दली बाजार, मलदहिया और निराला नगर का इलाका सबसे अधिक प्रदूषित था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार की शाम को बनारस का एयर क्वालिटी इंडेक्स 104 था। वहीं पांच नवंबर को एक्यूआई 102 दर्ज किया गया। अर्दली बाजार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 104, भेलूपुर का 108, मलदहिया का 100 और बीएचयू का एक्यूआई 87 था। इसमें पीएम 10 की मात्रा यानी धूल व मिट्टी के कणों की मात्रा हवा बढ़ने के कारण हवा में प्रदूषण बढ़ गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 21:58 IST
यलो जोन में पहुंची काशी: देव दीपावली के बाद बिगड़ी हवा, AQI हुआ 192; यातायात और धूल कणों की बढ़ी मात्रा #CityStates #Varanasi #VaranasiPollution #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
