Karwa Chauth Moon Time Today: आज रात कब निकलेगा आपके शहर में करवा चौथ का चांद, जानिए चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth Ka Chand Aaj Kitne Baje Niklega:आज करवा चौथ का त्योहार है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए सुबह से लेकर रात को चांद के निकलने के तक निर्जला व्रत रखती हैं। पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। आज के दिन कई तरह शुभ योगों में करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है। यह करवा चौथ का व्रत कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इसमें पूरे दिन बिना कुछ खाए और पिए उपवास पर सुहागिन महिलाएं रखती हैं। हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के प्रेम, समर्पण और अटूट रिश्तों का पर्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके सुबह से लेकर रात तक व्रत रखती है, जिसमें इस दौरान शाम के समय भगवान शिव, माता पार्वती और करवा माती की पूजा-अर्चना और आराधना करती हैं। शाम के पूजा का बाद सभी सुहागिन महिलाओं को रात के समय चांद के निकलने का इंतजार होता है। चांद के दर्शन होते ही चंद्रदेव की पूजा और उनको जल अर्पित करते हुए अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत का पारण करती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज रात आपके शहर में किस समय चंद्रोदय होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 11:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karwa Chauth Moon Time Today: आज रात कब निकलेगा आपके शहर में करवा चौथ का चांद, जानिए चंद्रोदय का समय #Festivals #KarwaChauth2025 #KarwaChauth #SubahSamachar