Karwa Chauth AI Images: करवाचौथ पर एआई से बनवाएं चांदनी रात वाली फोटो, जानें Google Gemini के खास Prompts
देशभर की महिलाएं आज करवाचौथ का व्रत मना रही हैं। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए सूर्योदय से लेकर चांद निकलने तक निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को चांद को देखकर और पूजा करने के बाद व्रत खोला जाता है। करवाचौथ पर महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर सजती-संवरती हैं और इस दिन की खूबसूरती को कैमरे में कैद करना नहीं भूलतीं। आजकल सोशल मीडिया पर फेस्टिव लुक की तस्वीरें खूब ट्रेंड करती हैं। लेकिन कई बार मनचाही फोटो क्लिक होने के बावजूद उसमें कोई न कोई कमी रह जाती है। ऐसे में आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से मनचाही तस्वीरें बना सकती हैं। आप Google Gemini के जरिए कुछ खास प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल कर करवाचौथ की फोटो को परफेक्ट लुक दे सकती हैं। आपको बस कुछ सिंपल इंग्लिश प्रॉम्प्ट्स डालना है और एआई पति के साथ आपकी फोटो को यादगार बना देगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 13:33 IST
Karwa Chauth AI Images: करवाचौथ पर एआई से बनवाएं चांदनी रात वाली फोटो, जानें Google Gemini के खास Prompts #TechTipsInHindi #National #KarwaChauth #GoogleGemini #AiImage #SubahSamachar