Kartik Purnima Snan 2025: गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब... कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान जारी
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में भागीरथी के तट पर लगे गंगा मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी में आस्था की डुबकी लगाकर मंगल कामना की। वहीं पितरों की शांति के लिए दीपदान भी किया। आज मुख्य गंगा स्नान जारी है। मंगलवार शाम तक गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और भैंसा बुग्गी से पहुंचकर लोगों ने तंबू लगाए। स्नान करने के साथ ही मां गंगा का पूजन करते हुए प्रसाद और पुष्प अर्पित किए। वहीं जिनके परिवार में एक साल के भीतर कोई मौत हुई है, उन लोगों ने गंगा के तट पर पितरों की शांति के लिए दीपदान किया। अहार, कर्णवास और नरौरा के गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अनूपशहर पहुंचकर मेले की सुरक्षा का जायजा लिया और दिशा-निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 09:20 IST
Kartik Purnima Snan 2025: गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब... कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान जारी #CityStates #Bulandshahar #UttarPradesh #SubahSamachar
