मुहूर्त शॉट से पहले कार्तिक आर्यन समेत टीम ने की पूजा, 'नागजिला' के सेट से सामने आया वीडियो
कार्तिक आर्यन की फिल्म नागजिला इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, ये खबर तो एक्टर के फैंस को पता ही है। अब फिल्म की शूटिंग से पहले टीम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सभी पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन समेत पूरी टीम ने की पूजा फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले पूरी टीम ने सेट पर पूजा की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वीडियो को साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है। वीडियो में कार्तिक आर्यन के अलावा करण जौहर भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक इच्छाधारी नाग के रोल में नजर आने वाले हैं। KARTIK AARYAN TRANSFORMS INTO AN ICHHADHAARI NAAG WITH 'NAAGZILLA' – SHOOT BEGINS – INDEPENDENCE DAY WEEKEND 2026 RELEASE #KartikAaryan portrays an ichhadhaari naag in #Naagzilla, a big-scale entertainer that blends fantasy, folklore, and fun Shooting has commenced.… pic.twitter.com/a69ttR4mKD — taran adarsh (@taran_adarsh) November 4, 2025 दो दिन पहले एक्टर ने दी थी जानकारी इससे पहले खुद अभिनेता ने सभी फैंस को फिल्म की शूटिंग को लेकर अपडेट दिया था।कार्तिक ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह हाथ में क्लैपबोर्ड लिए अपनी प्यारी सी मुस्कान बिखेरते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में फिल्म का नाम 'नागजिला' और निर्देशक का नाम मृगदीप सिंह लांबा लिखा हुआ है। View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) कब रिलीज होगी फिल्म कार्तिक आर्यन 'नागजिला' में इच्छाधारी नाग प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद की भूमिका निभाएंगे। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक इसी साल अप्रैल में जारी किया गया था। इसके बाद, करण जौहर ने मोशन पोस्टर साझा किया और लिखा, 'इंसानों वाली पिचरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर! नागजिला- नाग लोक का पहला कांड, मजा फैलाने आ रहा है- प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद…नाग पंचमी पर आपकी नजरें14 अगस्त 2026 को!' कैसी है फिल्म की कहानी करण जौहर, महावीर जैन, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा और सुजीत जैन द्वारा निर्मित– नागजिला एक डिफरेंट स्टोरी होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। ये एक फिक्शनल कहानी है, जिसमें काफी एंटरटेनमेंट एड किए जाने की उम्मीद है। फिल्म की कहानी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 04, 2025, 13:41 IST
 
मुहूर्त शॉट से पहले कार्तिक आर्यन समेत टीम ने की पूजा, 'नागजिला' के सेट से सामने आया वीडियो #Bollywood #Entertainment #National #KartikAaryan #KartikAaryanNaagzilla #Naagzilla #NaagzillaShooting #KartikAaryan' #'bhoolBhulaiyaa3' #'naagzilla #SubahSamachar
