सपा सांसद पर करणी सेना का हमला: दो एफआईआर, धमकियां...शस्त्रों का खुलेआम प्रदर्शन; फिर भी कार्रवाई शून्य

जिस पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को लागू करते वक्त कानून व्यवस्था में परिवर्तन के दावे किए गए थे। उस पुलिस कमिश्नरेट में सांसद तक सुरक्षित नहीं। सपा सांसद पर हुए हमले से कमिश्नरेट पुलिस की कार्यशैली पर ही अब सवाल खड़े हो रहे हैं। दो एफआईआर, धमकियों के आधा दर्जन वीडियो और अस्त्र-शस्त्रों का खुलेआम प्रदर्शन के बाद भी कार्रवाई शून्य है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा के मामले में हाईकोर्ट ने बुधवार को केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस जारी किए हैं। तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। याचिका में हाईकोर्ट से मांग की गई है कि पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए जाएं कि दोबारा कोई घटना न हो। 26 मार्च को सांसद आवास पर हुए हमले में पुलिस भी पिटी थी। पुलिस की तरफ से एक मुकदमा भी लिखा गया। लेकिन, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। ये भी पढ़ें -UP:सांसद पर हुए हमले का विरोधसपा का शक्ति प्रदर्शन आज, एमजी रोड पर उमड़ेगी भीड़

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 08:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सपा सांसद पर करणी सेना का हमला: दो एफआईआर, धमकियां...शस्त्रों का खुलेआम प्रदर्शन; फिर भी कार्रवाई शून्य #CityStates #Agra #UttarPradesh #RamjiLalSuman #KarniSena #KarniSenaWorkersProtest #SamajwadiPartyMp #SpMpRamjiLalSuman #RamjiLalSumanConvoyAttack #RamjiLalSumanNews #रामजीलालसुमन #करणीसेना #करणीसेनाकार्यकर्ताओंकाविरोधप्रदर्शन #SubahSamachar