Karnataka SSLC, 2nd PUC Exam 2025: कर्नाटक एसएसएलसी और द्वितीय पीयूसी परीक्षा का टाइमटेबल जारी; यहां देखें

Karnataka SSLC, 2nd PUC Date Sheet: कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने SSLC और 2nd PUC परीक्षा 2025 का टाइमटेबल जारी कर दिया है। जो भी छात्र इस बार एसएसएलसी और प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। जारी डेटशीट के मुताबिक, पीयूसी परीक्षा 28 फरवरी से और एसएसएलसी परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी। जेटीएस (Junior Technical School) छात्रों के लिए व्यावहारिक और मौखिक परीक्षा 4 अप्रैल को उनके स्कूलों में आयोजित की जाएगी। हिंदुस्तानी और कर्नाटिक संगीत की थ्योरी परीक्षा दोपहर 2 बजे से 3:45 बजे तक और प्रैक्टिकल परीक्षा 3:45 से 5:15 बजे तक होगी। विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को अतिरिक्त समय मिलेगा, जोकि इस प्रकार होगा: 3 घंटे के पेपर के लिए 60 मिनट 2 घंटे 30 मिनट के पेपर के लिए 50 मिनट 2 घंटे के पेपर के लिए 40 मिनट 1 घंटे 30 मिनट के पेपर के लिए 30 मिनट अतिरिक्त समय

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnataka SSLC, 2nd PUC Exam 2025: कर्नाटक एसएसएलसी और द्वितीय पीयूसी परीक्षा का टाइमटेबल जारी; यहां देखें #Education #National #KarnatakaSslc #Karnataka2ndPuc #SubahSamachar