Video: कर्नाटक में इंजन फेल होने के बाद पैराग्लाइडर क्रैश, सड़क पर उतरते ही कार से टकराया, CCTV वीडियो वायरल

कर्नाटक के कोडागु से एक वायरल वीडियो सामने आया है जहांइंजन फेल होने के कारण एक पैराग्लाइडर को क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी। यह लैंडिंग बेहद खतरनाक थी। हालांकि, गनीमत रही कि दोनों पैराग्लाइडर पायलट इस घटना में बाल-बाल बच गए। दोनों को हल्की चोटें आई हैं। वीडियो में, एक उच्च गति पैराग्लाइडर को लगभग सुनसान राजमार्ग पर क्रैश लैंडिंग करते देखा जा सकता है। यहां देखें वीडियो #Kodagu Two paragliders survived a crash after they were forced to land due to engine failure. The paragliders landed on the main road and had a collision. Both the pilot and passenger survived with minor injuries #Karnataka pic.twitter.com/yrmBZH0hUnmdash; Imran Khan (@KeypadGuerilla) January 14, 2023 कार से भी टकराया वीडियो में एक कार को दूसरी तरफ से आते हुए देखा जा सकता है, जो क्रैश पैराग्लाइडर से हल्की टक्कर के बाद अलग हो गई। पैराग्लाइडर को अपनी ओर आते देख कार को सड़क से नीचे उतरते देखा जा सकता है। यह घटना कथित तौर पर पोन्नमपेट तालुक के नित्तूर में लक्ष्मण तीर्थ नदी के पास सड़क पर हुई थी। कोडागु जिले में महिला की हत्या वहीं कर्नाटक के कोडागु जिले के विराजपेट तालुक के नंगला गांव में एक अज्ञात व्यक्ति ने तलवार से वार कर 24 वर्षीय महिला आरती की हत्या कर दी। विराजपेट पुलिस मामले की जांच कर रही है। विवरण की प्रतीक्षा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 10:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Video: कर्नाटक में इंजन फेल होने के बाद पैराग्लाइडर क्रैश, सड़क पर उतरते ही कार से टकराया, CCTV वीडियो वायरल #IndiaNews #National #SubahSamachar