Karnataka Congress Crisis: कर्नाटक के सीएम बनेंगे डीके शिवकुमार? सिद्धारमैया ने हाईकमान से कही बड़ी बात
Karnataka Congress Crisis: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्साकशी जारी है, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि सीएम सिद्धारमैया की मुलाकात के बाद मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी बंगलूरू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात क्यों की सूत्रों के मुताबिक, डीके शिवकुमार की मुलाकात ऐसे समय में हुई जब पार्टी अध्यक्ष खरगे दिल्ली जाने के लिए तैयार थे, तभी उपमुख्यमंत्री शिवकुमार उनसे मिलने पहुंचे। इसके बाद मुलाकात के बाद, दोनों ने एक ही कार में बैठकर एयरपोर्ट की ओर रवाना हुए। इसी बीच, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कथित पावर शेयरिंग समझौते की बातें भी सामने आई हैं। ऐसे में चर्चा तेज हो गई कि क्या अब डीके शिवकुमार को अगले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है। बता दें कि, सोमवार को खरगे से मुलाकात के बाद सिद्धारमैया ने अपना रुख साफ किया था कि वे कांग्रेस हाई कमान के फैसले के आधार पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हम हाई कमान के फैसले का पालन करेंगे। जो भी निर्णय लिया जाएगा, मुझे उसे स्वीकार करना होगा। शिवकुमार को भी यही करना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवकुमार अगला मुख्यमंत्री होंगे, तो उन्होंने दोहराया कि यह फैसला कांग्रेस हाई कमान करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:02 IST
Karnataka Congress Crisis: कर्नाटक के सीएम बनेंगे डीके शिवकुमार? सिद्धारमैया ने हाईकमान से कही बड़ी बात #IndiaNews #National #KarnatakaCongressCrisis #CongressKarnatakaCrisis #KarnatakaCongress #CongressInKarnataka #CongressKarnataka #KarnatakaCrisis #CongressCrisis #KarnatakaCmCrisis #CongressPartyKarnataka #CongressFreebiesInKarnataka #SubahSamachar
