Politics: 'जब से मोदी PM बने,आसमान छू रहीं चावल से लेकर सोने तक की कीमतें'; महंगाई को लेकर सिद्धारमैया का तंज
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बढ़ती महंगाई को लेकर बृहस्पतिवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है, तब से चावल से लेकर सोने तक कि कीमतें आसमान छू रही हैं। देश और राज्य की जनता भाजपा के विश्वासघात को समझ चुकी है। इस विश्वासघात को छिपाने के लिए वे जनता का ध्यान भटकाने की साजिश रच रहे हैं। हुबली में 'संविधान बचाओ-महंगाई हटाओ' रैली को संबोधित करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से नमक, चीनी, चाय, कॉफी, चावल, दाल, तेल, मसाले, सोना, चांदी, खाद, दवा, डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस जैसी हर चीज की कीमतें आसमान छू रही हैं। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि बताएं आपने क्या नहीं छोड़ा 2014 में 59 रुपये थी डॉलर की कीमत, आज 86 सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि 2014 में, डॉलर का मूल्य 59 रुपये था। आज, यह 86 रुपये है। पीएम मोदी बताएं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने पूछा कि क्या यही आपके अच्छे दिन हैं सिद्धारमैया ने आगे कहा कि 2014 में सीमेंट के 50 किलो के बैग की कीमत 200 रुपये थी, अब यह 450 रुपये है। मनमोहन सिंह के कार्यकाल में, एक गैस सिलेंडर की कीमत 425 रुपये थी, अब यह 850 रुपये से अधिक है। आपने कीमतों में 100% की वृद्धि की है। आप गैस सब्सिडी को हटाकर भी अति कर चुके हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को और नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रह्लाद जोशी और आप कीमतें बढ़ाते रहते है, फिर भी आप दोष हम पर मढ़ते हैं। सिद्धारमैया ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या आपके धोखे का कोई अंत नहीं है ये भी पढ़ें:Caste Census:सीएम सिद्धारमैया ने जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का किया स्वागत, जानें किस नेता को दिया श्रेय जाति आधारित जनगणना हमारे नेता राहुल-खरगे की जीत केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है। इस पर सिद्धारमैया ने कहा कि यह हमारे नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की वैचारिक प्रतिबद्धता की जीत है। उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में आर्थिक, सामाजिक और जाति आधारित जनगणना कराने का वादा किया था। हमारे नेता खरगे और राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लगातार उठाया और संसद में मजबूती से इसका समर्थन किया। नतीजा यह हुआ कि हमारे संघर्ष के आगे केंद्र सरकार ने घुटने टेक दिए। हमने अपने वादे के अनुसार किया काम: शिवकुमार रैली में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारी सरकार दो साल पूरे कर रही है। हमने 20 तारीख को विजयनगर में दूसरी वर्षगांठ मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमने अपने वादे के अनुसार, नगर निगम कर्मचारियों को नियमित करने का काम किया। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी तीन साल तक सत्ता में रही, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया। ये भी पढ़ें:Caste Census:जाति जनगणना पर बोले राउत- फैसला राहुल गांधी की जीत, लेकिन पहलगाम हमले से ध्यान भटकाने की कोशिश पूर्व सीएम बोम्मई और कुमारस्वामी के बेटों को हराकर लोगों ने दिया संदेश शिवकुमार ने आगे कहा कि कीमतें आसमान छू रही हैं, जबकि लोगों की आय बहुत कम हो गई है। इसका मुकाबला करने के लिए हमने पांच गारंटी दी हैं और लोगों को सहायता दी है। भाजपा नेता 'जन आक्रोश' रैली निकाल रहे हैं। जिस दिन भाजपा ने अपनी रैली शुरू की, उसी दिन केंद्र सरकार ने गैस की कीमतें बढ़ा दीं। राज्य में हाल ही में हुए उपचुनावों में पूर्व सीएम बोम्मई और कुमारस्वामी के बेटों को हराकर लोगों ने एक संदेश दिया है। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 03:51 IST
Politics: 'जब से मोदी PM बने,आसमान छू रहीं चावल से लेकर सोने तक की कीमतें'; महंगाई को लेकर सिद्धारमैया का तंज #IndiaNews #National #Karnataka #CmSiddaramaiah #PmNarendraModi #Inflation #SubahSamachar