Karnal: सोशल मीडिया पर की दोस्ती, हनी ट्रैप में फंसा बुलाया घर, वीडियो बना ऐंठे रुपये, महिला समेत तीन गिरफ्तार

हरियाणा के करनाल में हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने कैथल के रहने वाले युवक से सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती की बाद में घर बुलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर डालने का डर दिखा रुपये मांगने शुरू कर दिए। युवक ने पहले तो एक लाख रुपये दे दिए। इसके बावजूद महिला नहीं मानी व चार लाख मांगने लगी। इसके बाद युवक ने चार लाख रुपये का चैक दे दिया, जो क्लियर नहीं हो पाया। बाद में युवक ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने टीम बनाकर युवक को पांच-पांच सौ के नोट लेकर भेजा। युवक जैसे ही आरोपी महिला के घर पहुंचा पुलिस ने छापा माकर महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। महिला का पति भाग निकला। रामनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सोशल मीडिया से बढ़ाई नजदीकियां आरोपी महिला सिमरन और उसके साथी विक्की व मोहन को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि आरोपियों ने कितने लोगों को अपने जाल में फंसाकर रुपये ऐंठे हैं। पुलिस के अनुसार कैथल के राजौंद निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि महिला ने पहले सोशल मीडिया पर उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई। बाद में उसने उसे घर पर बुलाया और अश्लील वीडियो बना ली। बाद में पांच लाख रुपये की मांग की। हनी ट्रैप में फंसाने की सूचना पर शिव कॉलोनी के एक मकान में रेड की। वहां पर महिला और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया। वीडियो की रिकॉर्डिंग की गई और नोटों के नंबर भी दर्ज किए गए हैं। आरोपियों से बाकी साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -जगबीर सिंह, एसएचओ, रामनगर थाना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 01:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal: सोशल मीडिया पर की दोस्ती, हनी ट्रैप में फंसा बुलाया घर, वीडियो बना ऐंठे रुपये, महिला समेत तीन गिरफ्तार #Crime #Karnal #HaryanaNews #HoneyTrap #TrappedBySocialMedia #CrimeNews #KarnalNews #SubahSamachar