UP: इस भारतीय किक्रेटर के पिता ने कारगिल युद्ध में छुड़ा दिए थे दुश्मनों के छक्के, सेना ने दिया विशेष सम्मान

युवा क्रिकेट स्टार ध्रुव जुरेल के पिता और कारगिल युद्ध के वीर योद्धा नेम सिंह जुरेल को रविवार को सेना ने मऊ में विशेष सम्मान से नवाजा। ऑपरेशन सिंदूर की वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में नेम सिंह जुरेल ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई और विजेताओं को सम्मानित किया। सेना में अपनी सेवा के दौरान नेम सिंह जुरेल ने कारगिल युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाई थी। ध्रुव ने कई बार कहा है कि क्रिकेट के मैदान पर संयम और समर्पण की सीख उन्हें पिता से ही मिली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद ध्रुव ने फौजी अंदाज में सैल्यूट कर जश्न मनाया था, जो उनके पिता और देश की सेना को समर्पित था। समारोह में नेम सिंह जुरेल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने समारोह की शुरुआत मैराथन को हरी झंडी दिखाकर की। बाद में विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। सेना के अधिकारियों ने नेम सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए अनुशासन और सेवा का उदाहरण है। वे न केवल एक बहादुर सैनिक रहे हैं बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज और खेलों में युवाओं को प्रेरित करते रहे हैं। आत्मा का हिस्सा बन जाती है सेना की वर्दी सम्मान पाकर नेम सिंह भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि सेना की वर्दी एक बार पहन ली तो वह आत्मा का हिस्सा बन जाती है। यह सम्मान मेरा नहीं, उन तमाम सैनिकों का है जो आज भी सीमा पर डटे हैं। आयोजन से पहले ध्रुव की शनिवार रात पिता नेम सिंह से फोन पर बात हुई थी। ध्रुव ने इसे परिवार के लिए बड़ा सम्मान बताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 02:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: इस भारतीय किक्रेटर के पिता ने कारगिल युद्ध में छुड़ा दिए थे दुश्मनों के छक्के, सेना ने दिया विशेष सम्मान #CityStates #Agra #UttarPradesh #DhruvJurel #KargilHero #IndianArmyHonour #NemSinghJurel #OperationSindoor #MauEvent #InspiringStory #Soldier’sPride #ध्रुवजुरेल #नेमसिंहजुरेल #SubahSamachar