रविवार की छुट्टी में परिवार के साथ फुरसत के पल बिताती दिखीं बेबो, कहा- 'वीकएंड थोड़ा लंबा होना चाहिए'

दिवाली सेलिब्रेशन के बाद करीना कपूर खान वीकएंड में परिवार के साथ सुकून के पल बिताती दिखीं। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। साझा की गई तस्वीरों में बेबो अपनी फिटनेस से फैंस के होश उड़ा रही हैं। इतवार की छुट्टी में उन्होंने दोनों बेटों और एक्टर पति सैफ अली खान के साथ फुरसत के पल बिताए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रविवार की छुट्टी में परिवार के साथ फुरसत के पल बिताती दिखीं बेबो, कहा- 'वीकएंड थोड़ा लंबा होना चाहिए' #Bollywood #National #करीनाकपूर-जेह #करीनाकपूरखान #KareenaKapoor #KareenaKapoorKhan #SubahSamachar