तुम पर गर्व है नीरज घेवान… करण जौहर ने साझा की पोस्ट, ऑस्कर में हाेमबाउंड के शामिल ना होने पर दिया रिएक्शन
आज ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में नीरज घेवान निर्देशित फिल्म हाेमबाउंड अपने लिए जगह नहीं बना सकी। नॉमिनेशन की दौड़ में यह भारतीय फिल्म भी शामिल थी। लेकिन इस बात से फिल्म से जुड़े प्रोड्यूसर करण जौहर निराश नहीं हैं। उन्होंने डायरेक्टर नीरज घेवान को अपना सपोर्ट दिया है। फिल्म और डायरेक्टर के नाम एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की है। करण जौहर ने डायरेक्टर नीरज घेवान को मोटिवेट किया ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आने के बाद करण जौहर ने एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में लगाई। इस पोस्ट में वह फिल्म होमबाउंड के डायरेक्टर नीरज घेवान के लिए लिखते हैं, तुम पर गर्व है नीरज घेवार। बहुत सारा प्यार। अपनी फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया। इस पोस्ट पर नीरज घेवान ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा, शुक्रिया करण। तुम्हारे साथ के बिना हम यहां तक भी नहीं पहुंच पाते। तुम किसी चट्टान की तरह हमारे साथ बने रहे, सपोर्ट करते रहे। लव यू।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 17:03 IST
तुम पर गर्व है नीरज घेवान… करण जौहर ने साझा की पोस्ट, ऑस्कर में हाेमबाउंड के शामिल ना होने पर दिया रिएक्शन #Bollywood #National #KaranJohar #HomeboundDirectorNeerajGhaywan #OscarsAwards #Oscar #Oscar2026 #Oscars #OscarNominations #Oscar2026Nominations #SubahSamachar
