The Traitors: दोस्ती की आड़ में अब मिलेगा धोखा, करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' का प्रोमो हुआ रिलीज

करण जौहर का मच अवेटेड ओटीटी शो 'द ट्रेटर्स' अब जल्द ही दस्तक देने वाला है। इस शो का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है। अमेजन प्राइम वीडियो पर इस शो को दिखाया जाएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो आया है, जिसमें करण जौहर शो के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। शो का प्रोमो हुआ रिलीज 'द ट्रेटर्स' शो का पहला प्रोमो जारी किया जा चुका है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है- दोस्ती करने के लिए आइए और धोखेबाजी करने के लिए रहिए। इस शो का थीम साफ है लोगों को एक दूसरे को धोखा देना होगा, तभी वो शो में सर्वाइव कर पाएंगे। View this post on Instagram A post shared by prime video IN (@primevideoin)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 13:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




The Traitors: दोस्ती की आड़ में अब मिलेगा धोखा, करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' का प्रोमो हुआ रिलीज #Bollywood #Entertainment #National #TheTraitors #KaranJohar #TheTraitorsNetflix #AmazonPrimeVideo #PrimeVideo #KaranJoharShow #SubahSamachar