Sambhal: दस हजार की घूस लेते कानूनगो गिरफ्तार, ऑनलाइन आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

संभल के गुन्नौर में ठियाबंदी के ऑनलाइन आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर कानूनगो शिवदयाल सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ गुन्नौर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।जुनावई थाना क्षेत्र के रेंधा गांव निवासी राधेश्याम यादव ने अपनी माताजी किरन देवी के नाम से जमीन की ठियाबंदी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद राधेश्याम ने कानूनगो से रिपोर्ट लगवाने के लिए संपर्क किया। कानूनगो ने रिपोर्ट लगाने के लिए राधेश्याम से 1.25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। पहले तो राधेश्याम ने रुपये ज्यादा होने की बात कहकर पैसे देने में असमर्थता जताई। हालांकि बाद में दस हजार रुपये पर सहमति बन गई। इसके बाद राधेश्याम ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। मुरादाबाद में आवश्यक कार्रवाई पूरी होने के बाद टीम ने कानूनगो को रंगेहाथों पकड़ने की योजना बनाई। योजना के अनुसार टीम करीब साढ़े 12 बजे गुन्नौर तहसील परिसर में पहुंच गई। यहां तहसील परिसर में बनी पार्किंग के समीप कानूनगो के आने पर राधेश्याम ने जैसे ही उसे रुपये दिए। तभी टीम ने उसे दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम ने कानूनगो को गुन्नौर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sambhal: दस हजार की घूस लेते कानूनगो गिरफ्तार, ऑनलाइन आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत #CityStates #Sambhal #SambhalNews #SambhalNewsToday #SambhalPolice #SubahSamachar