बुधवार को भी छप्परफाड़ कमाई, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में छावा को पछाड़ने की फिराक में कांतारा चैप्टर 1
अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। फिल्म 14 दिन में ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ कदम बढ़ा रही है। इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को इसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी पीछे छोड़ दिया है। जानिए, अब तक कांतारा चैप्टर 1 ने कितना कलेक्शन कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 19:28 IST
बुधवार को भी छप्परफाड़ कमाई, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में छावा को पछाड़ने की फिराक में कांतारा चैप्टर 1 #Entertainment #SouthCinema #National #KantaraChapter1 #KantaraChapter1Day14 #KantaraChapter1BoxOfficeCollection #SouthMovieKantaraChapter1 #SubahSamachar