वीक डेज में भी करोड़ों छाप रही ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1', जानें 13वें दिन किया कितना कलेक्शन
फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह 2022 की फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। आज 13वें दिन भी इस फिल्म का मंगल रहा। यह 500 करोड़ क्लब से अब सिर्फ चंद कदम दूर है। जानिए आज का कारोबार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:49 IST
वीक डेज में भी करोड़ों छाप रही ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1', जानें 13वें दिन किया कितना कलेक्शन #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #KantaraChapter1 #RishabShetty #Jayaram #RukminiVasanth #GulshanDevaiah #SubahSamachar