Kanpur: शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 41.72 लाख रुपये ठगे, युवक ने साइबर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
साइबर ठगों ने ग्वालटोली निवासी एक युवक से शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 41.72 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्वालटोली लालकुंआ निवासी प्रशांत सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि दो अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर एक बैंक की तरफ से शेयर ट्रेडिंग के जरिये मुनाफा कमाने की बात बताई गई। इसके बाद उनके बताए गए खातों में रुपये जमा करते रहे। इस बीच उन्होंने दो बार रुपये भी निकाले। इस पर उनका भरोसा और बढ़ गया था। जब उन्होंने 60 लाख रुपये निकालने चाहे तो भुगतान पर रोक लगाते हुए मुनाफे का 20 प्रतिशत 35 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया। इस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस बीच साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर कुल 41.72 लाख रुपये ठगी की घटना को अंजाम दिया है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 17:28 IST
Kanpur: शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 41.72 लाख रुपये ठगे, युवक ने साइबर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #Crime #CrimeNews #SubahSamachar