महिला आयोग Vs जेसीपी: विवाद में बैकफुट पर पुलिस…बदलते रुख पर सवाल, अनीता गुप्ता ने दागे सवाल, कही ये बात

कानपुर में राज्य महिला आयोग सदस्य अनीता गुप्ता के बर्रा थाने में निरीक्षण करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जेसीपी क्राइम एंड हेडक्वार्टर ने पत्र में लिखी भाषा को लेकर विपक्ष भी सामने आ गया, तो पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बयान जारी कर पूरे विवाद को गलतफहमी करार दिया है। वहीं, अनीता गुप्ता ने डीजीपी को पत्र लिखकर कई सवाल दागे हैं। जेसीपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है। मंगलवार को बर्रा थाने में महिला आयोग सदस्य के निरीक्षण के बाद जेसीपी क्राइम एवं हेडक्वार्टर विनोद कुमार सिंह ने पत्र जारी करते हुए निरीक्षण पर आपत्ति जताई थी। साथ ही पत्र में कई अनुचित शब्दों का प्रयोग किया था। बुधवार को पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। इसके बाद विपक्ष नेताओं ने जेसीपी की चिट्ठी को अत्यंत आपत्तिजनक बताते हुए सत्ता में चूर नौकरशाही मानसिकता बताया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महिला आयोग Vs जेसीपी: विवाद में बैकफुट पर पुलिस…बदलते रुख पर सवाल, अनीता गुप्ता ने दागे सवाल, कही ये बात #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #WomenCommissionOfIndia #JcpVinodKumarSingh #SubahSamachar