Kanpur Weather News: रुक-रुक कर हो रही बारिश, चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार

कानपुर में रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सुबह से बारिश का मौसम बन गया। विभाग की मानें तो आज पूरे दिन कभी धूप निकलेगी तो कभी बूंदाबांदी होगी। 23 जनवरी से बारिश तेज हो सकती है। इस बीच बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। इससे दिन में तापमान लुढ़केगा। रात में पारा बढ़ सकता है। रविवार कोन्यूनतम तापमान 7.2डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।बारिश की वजह से दिन में पारा नीचे जा सकता है, जबकि रात का पारा बढ़ने की उम्मीद है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ओले पड़ सकते हैं। इस वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग की माने तो 23 से 26 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश व उत्तरी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। गंगा के मैदानी इलाकों में इस बीच कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 13:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Weather News: रुक-रुक कर हो रही बारिश, चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #WeatherInKanpur #WeatherInKanpurToday #WeatherToday #SubahSamachar