समस्या: अमेरिकी टैरिफ के धमाके से शहर के उद्योगों को 1500 करोड़ की चोट, कारोबारी बोले- निर्यात ऑर्डर रोके
कानपुर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ बुधवार सुबह से प्रभावी हो जाएगा। साथ ही अब वहां उत्पादों के निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। पूर्व में 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा चुका है। टैरिफ का प्रभाव शहर के चमड़ा, टेक्सटाइल और मशीनरी उद्योग पर खासा पड़ा है। 40 दिन के भीतर ही 1500 करोड़ के निर्यात आर्डर रोक दिए गए हैं। निर्यात रुकने से उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है। इकाइयों में अब एक या दो शिफ्ट में ही काम किया जा रहा है। जहां दो शिफ्ट में काम होता था वहां पर एक और जहां पर तीन शिफ्ट में काम होता था वहां दो शिफ्ट में ही काम हो रहा है। केवल अमेरिकी खरीदारों पर निर्भर निर्यातकों के सामने चुनौती ज्यादा बड़ी हो गई है। ऐसे में दैनिक श्रमिकों पर आने वाले समय में असर दिख सकता है। टैरिफ लगने से पूर्व अमेरिका में कानपुर समेत भारत से जाने वाले चमड़ा और चमड़ा से जुड़े उत्पादों पर अलग-अलग 6-11% तक का शुल्क लगता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:07 IST
समस्या: अमेरिकी टैरिफ के धमाके से शहर के उद्योगों को 1500 करोड़ की चोट, कारोबारी बोले- निर्यात ऑर्डर रोके #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #AmericanTariffsOnIndia #KanpurLeatherIndustry #SubahSamachar