Kanpur Transport Update: 28 ट्रेनें लेट और दो उड़ानें रहीं निरस्त, 150 नई ई-बसें आएंगी, पढ़ें बड़ी खबरें एक साथ

कानपुर में कोहरा कम होने से ट्रेनों की चाल में कुछ सुधार हुआ, लेकिन पिछले 15 दिनों से अनियमित संचालन के कारण शनिवार को 28 ट्रेनें देरी से कानपुर आईं। वहीं स्पाइसजेट की मुंबई और नई दिल्ली की उड़ानें निरस्त रहीं। इंडिगो की मुंबई और बंगलूरू की उड़ानें दूसरे दिन भी आईं और गईं। इसके अलावा यात्रियों की संख्या कम होने से 21 बसों के फेरे निरस्त करने पड़े। रेलवे का मानना है कि दो दिन कोहरा न पड़ा, तो मंगलवार से ट्रेनों समय दुरुस्त हो जाएगा। शनिवार को 956 टिकट निरस्त कराए गए। इसके चलते यात्रियों को असुविधा हुई है। रात में रुकीं लंबी दूरी की 18 बसें, 21 निरस्त शुक्रवार रात को कोहरा कम होने से अधिक बसों को नहीं रोका गया लेकिन दिल्ली और उत्तराखंड समेत लंबी दूरी तय करने वाली 18 बसों को झकरकटी बस अड्डे पर रोका गया। इसके अलावा यात्रियों की कमी की वजह से 21 बसों के फेरों को निरस्त करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Transport Update: 28 ट्रेनें लेट और दो उड़ानें रहीं निरस्त, 150 नई ई-बसें आएंगी, पढ़ें बड़ी खबरें एक साथ #CityStates #Kanpur #UpRoadways #EBuses #KanpurAirport #FlightCancellations #TrainCancelledNews #मौसमकीजानकारीउत्तरप्रदेश #मौसमकाहाल #SubahSamachar