Kanpur: डाॅ. शाहीन से संपर्क में रहे तीन डॉक्टरों से की पांच घंटे पूछताछ, एजेंसियों को चेन और लंबी होने का शक

खुफिया एजेंसियां दिल्ली विस्फोट का कानपुर कनेक्शन खंगालने में जुटी हैं। बुधवार को एटीएस व एनआईए की संयुक्त टीम डॉ. शाहीन के साथ संपर्क में रहे कार्डियोलॉजी के डॉ. आरिफ को दिल्ली ले गई थी। अब गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने डाॅ. शाहीन के संपर्क में रहे तीन डाॅक्टरों को हिरासत में लेकर पांच घंटे पूछताछ की। तीनों डॉक्टरों के डॉ. शाहीन के साथ बातचीत करने और उसके टेलीग्राम पोस्ट में प्रतिक्रियाएं देने की जानकारी हुई है। टेलीग्राम के पोस्ट पर शहर के टेनरी संचालक का बेटा भी लगातार जवाब देता रहा है। उसकी भी तलाश जारी है। फरीदाबाद में 2,900 किलो विस्फोटक मिलने और दिल्ली में हुए धमाके में डाॅ. शाहीन, डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. आदिल का नाम आने से एटीएस, एलआईयू और आईबी देश में छिपे स्लीपिंग मॉड्यूल खंगालने में जुटी हैं। उनसे जुड़े शहरों में छापेमारी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: डाॅ. शाहीन से संपर्क में रहे तीन डॉक्टरों से की पांच घंटे पूछताछ, एजेंसियों को चेन और लंबी होने का शक #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DelhiBlastNews #DrShaheenSyed #LpsCardiology #SubahSamachar