UP: तीन डिप्टी एसपी ने अखिलेश संग बनाई थी कंस्ट्रक्शन कंपनी, SIT को मिले साक्ष्य…पूछताछ में खुल सकता है खेल
कानपुर शहर में तैनात रहे ऋषिकांत शुक्ला समेत तीन क्षेत्राधिकारियों, इंस्पेक्टर और केडीए के पूर्व और वर्तमान उपाध्यक्ष के पीए के खिलाफ एसआईटी को अखिलेश दुबे के साथ जमीन के कारोबार और आर्थिक लेनदेन में संलिप्त होने के साक्ष्य मिले हैं। परिजनों के नाम कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये का टर्नओवर की बात भी पता चली है। यह साक्ष्य शिकायतकर्ताओं ने पुलिस के अधिकारियों को दिए हैं।उन्होंने पहले आरोप लगाया था फिर बयान देने के दौरान इन्हें साक्ष्य भी उपलब्ध करा दिए। सूत्र बताते हैं कि एसआईटी के अधिकारी नोटिस जारी होने वाले छह सरकारी कर्मियों से सवाल-जवाब कर सकते हैं। पुलिस कमिश्नरी के अधिकारियों के मुताबिक, अखिलेश दुबे और उसके साथियों की कई संपत्तियां कानपुर और अन्य शहरों में हैं। इनकी जांच पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन, केडीए और अन्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। इनकी जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। एसआईटी और कमिश्नरी के अधिकारी अभी खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 06:15 IST
UP: तीन डिप्टी एसपी ने अखिलेश संग बनाई थी कंस्ट्रक्शन कंपनी, SIT को मिले साक्ष्य…पूछताछ में खुल सकता है खेल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #AkhileshDubeyKanpur #Kda #KanpurNagarNigam #SubahSamachar