Kanpur: कल्याणपुर में सरिया चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीस कुंतल सरिया बरामद
कल्याणपुर में सरिया कारोबारी की दुकान से लाखों रुपये की सरिया चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के आठ दिन बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।उनके कब्जे से चोरी की गई करीब 30 कुंतल सरिया बरामद की है। तीनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। स्वरूप नगर निवासी सरिया कारोबारी मनोज कुमार जैन कल्याणपुर में सरिया का कारोबार करते हैं। पीड़ित के अनुसार 11 जनवरी को जब वह दुकान पर पहुंचे तो बाहर रखी सरिया का करीब आधा माल गायब मिला। दुकान का ताला टूटा हुआ था। जिससे अंदर से भी माल चोरी होने की आशंका जताई गई। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए तो जिसमें संदिग्धों की गतिविधियां सामने आईं। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रनिया क्षेत्र से चोरी की सरिया बरामद करते हुए रानियां के अखिलेश कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता और आयुष शुक्ला कल्याणपुर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि सरिया चोरी का माल बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 18:17 IST
Kanpur: कल्याणपुर में सरिया चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीस कुंतल सरिया बरामद #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar
