Kanpur: प्यास लगी तो धोखे में पानी की जगह पी लिया थिनर, गई जान
बजरिया थानाक्षेत्र के सीसामऊ में प्यास लगी तो पानी के धोखे में थिनर पीने से बनियान कारखाने में काम करने वाले युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमॉर्टम भेज दिया। दिनेश कुमार कुशवाहा (42) घर के पास एक बनियान बनाने के कारखाने में काम करते थे। परिवार में पत्नी रचना व दो बच्चे आदर्श और मान्या हैं। बेटे आदर्श ने बताया कि 13 नवंबर को पिता कारखाने में काम कर रहे थे। इस दौरान प्यास लगने पर उन्होंने पानी के धोखे में पास में बोतल में रखा थिनर पी लिया। हालत बिगड़ने पर कर्मचारियों ने उन्हें हैलट में भर्ती कराया। वहां रविवार देर रात डॉक्टर ने उपचार के दौरान मौत हो गई। बजरिया थाना प्रभारी अरविंद शर्मा के अनुसार परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। तहरीर मिलती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 17:36 IST
Kanpur: प्यास लगी तो धोखे में पानी की जगह पी लिया थिनर, गई जान #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar
