Kanpur: दो दुकानों में चोरी और दो में असफल रहे, घटना सीसीटीवी में कैद…व्यापारी बोले- पुलिस नहीं करती है गश्त
कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में चोरों की निकली बारात, शनिवार देर रात में घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोरों ने स्वीट हाउस और इलेक्ट्रिक एंड किचन सेंटर की दुकान से लाखों का माल पार कर दिया, जबकि दो अन्य दुकानों के ताले टूटे मिले, उन दुकानों में चोर वारदात करने में असफल रहे। लोगों ने पुलिस गश्त न होने से चोरी की घटनाओं में इजाफा होने की बात कही। वहीं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी नाराजगी जाहिर की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की। केआर पुरम सनिगवां रोड निवासी शिवम गुप्ता की अन्ना चौराहे पर बाबा सिद्धनाथ स्वीट हाउस के नाम से मिठाई की दुकान व रेस्टोरेंट है। बीते शनिवार रात में दुकान बंद करके घर आ गए थे। इसी दौरान शटर का ताला तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे और काउंटर में रखे 30 हजार नगद और एक टूटी 13 ग्राम की सोने की चेन लेकर फरार हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:41 IST
Kanpur: दो दुकानों में चोरी और दो में असफल रहे, घटना सीसीटीवी में कैद…व्यापारी बोले- पुलिस नहीं करती है गश्त #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar