UP: हृदय रोग संस्थान में धड़क रहा था आतंकी दिल, ATS को डॉ. आरिफ दे रहा था गोलमोल जवाब, लैपटॉप-मोबाइल डाटा जब्त

फरीदाबाद विस्फोटक और दिल्ली बम धमाके के मामले में जैश ए मोहम्मद की कथित कमांडर डॉ. शाहीन सिद्दीकी के कनेक्शन सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस ने कानपुर में एक बड़ी कार्रवाई की है। हृदय रोग संस्थान में डीएम कार्डियोलॉजी के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे डॉ. मोहम्मद आरिफ मीर को एटीएस ने बुधवार सुबह हिरासत में लिया। जांच एजेंसियों को शक है कि डॉ. आरिफ का सीधा संबंध डॉ. शाहीन के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े नेटवर्क से हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, डॉ. आरिफ पूछताछ में लगातार गोलमोल जवाब दे रहे थे, जिसके बाद एटीएस की टीम उन्हें दिल्ली लेकर चली गई। अब उन्हें दिल्ली ब्लास्ट केस में पकड़े गए अन्य आरोपियों के आमने-सामने बैठाकर गहन पूछताछ की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: हृदय रोग संस्थान में धड़क रहा था आतंकी दिल, ATS को डॉ. आरिफ दे रहा था गोलमोल जवाब, लैपटॉप-मोबाइल डाटा जब्त #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DelhiBlastNews #DrShaheenSyed #LpsCardiology #SubahSamachar