Kanpur: इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर टैंकर ने युवक को रौंदा, पेट्रोल भरवाने जा रहा था चालक, परिजनों का हंगामा
कानपुर में पनकी इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर शुक्रवार सुबह टैंकर ने युवक को रौंद दिया। टैंकर चालक डिपो में पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था। जल्दबाजी में गाड़ी निकालने में हादसा हो गया। ड्राइवर और कंडक्टर ने डिपो के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर काफी देर हंगामा किया। पुलिस ने समझा बुझा कर किसी तरह उन्हें शांत कराया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक डिपो में एथेनॉल खाली करने का काम करता था। पनकी के शाहपुर में किराए पर रहने वाले नंदकिशोर राजपूत का बेटा सुनील कुमार उर्फ कल्लू (32) इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड में प्राइवेट स्तर पर टैंकरों से इथेनाल खाली कराने का काम करता था। परिवार में मां शीला,पिता नंदकिशोर है। बड़ा भाई अनिल अपनी पत्नी काजल और दो बच्चों के साथ उन्नाव स्टेशन पर फल बेचने का काम करता है। सुनील पर बुजुर्ग मां बाप की जिम्मेदारी थी। शुक्रवार सुबह भाटिया तिराहे की तरफ से इंडियन ऑयल जा रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 08:32 IST
Kanpur: इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर टैंकर ने युवक को रौंदा, पेट्रोल भरवाने जा रहा था चालक, परिजनों का हंगामा #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar
