UP: 'रुतबा तो मरने के बाद भी रहेगा... लोग पैदल चलेंगे और हम चार कंधों पर'; इंस्टा पर रील लगा सिपाही ने दी जान
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली। वह कल्याणपुर में डायल 112 में तैनात था। सिपाही कश्यपनगर में किराये पर रहता था। खुदकुशी से पहले सिपाही ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सिपाही ने खुदकुशी से पहले इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट डाली थी। "रुतबा तो मरने के बाद भी रहेगा लोग पैदल चलेंगे और हम चार कंधों पर मैं मुस्कुराते हुए मरूंगा जीते जी मुझे खुशी नहीं मिली"। इंस्टाग्राम पर रील अपलोड कर कल्याणपुर में पीआरवी में तैनात सिपाही ने सोमवार रात को खुदकुशी कर ली। दोपहर में उसी घर में किराये पर रहने वाले दरोगा हेलमेट लेने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। घटना के बाद एडीसीपी, एसीपी ने जांच-पड़ताल की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 05:10 IST
UP: 'रुतबा तो मरने के बाद भी रहेगा... लोग पैदल चलेंगे और हम चार कंधों पर'; इंस्टा पर रील लगा सिपाही ने दी जान #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurSuicide #SuicideInKanpur #SubahSamachar
