Steno Death Case: मरने से पहले नेहा ने किससे की थी बात? पेशकार पर प्रताड़ना का आरोप, कॉल डिटेल से खुलेगा राज
कानपुर में सीनियर डिवीजन सिविल जज अमर प्रताप चौधरी की कोर्ट में तैनात स्टेनो घाटमपुर निवासी नेहा (25) ने शनिवार दोपहर कचहरी की छठवीं मंजिल की छत कूदकर जान दे दी। उनकी पांच महीने पहले ही कोर्टमेंतैनाती हुई थी। परिजनों ने कोर्ट के पेशकार पर डांटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। सीपी रघुवीर लाल, एसीपी कोतवाली आकांक्षा पांडेय ने घटनास्थल की जांच की। फॉरेंसिक ने साक्ष्य जुटाए। शनिवार दोपहर करीब दो बजे युवती के कूदने से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कोर्ट की सुरक्षा में तैनात फोर्स और कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 04:56 IST
Steno Death Case: मरने से पहले नेहा ने किससे की थी बात? पेशकार पर प्रताड़ना का आरोप, कॉल डिटेल से खुलेगा राज #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar