Kanpur Road Accident: तेज रफ्तार इनोवा ने मारी टक्कर, दो साइकिल सवारों की मौत, चालक भी घायल…हैलट में भर्ती
कानपुर में रेलबाजार थाना क्षेत्र के सुजातगंज में रविवार तड़के एक अनियंत्रित कार ने दो साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों साइकिल सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना में कार चालक भी घायल हो गया है, जिसका उपचार हैलट अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सुजातगंज में रविवार की सुबह कार श्यामनगर निवासी चालक इम्तियाज श्यामनगर रोड से सुजातगंज की तरफ जा रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और वहां से गुजर रहे साइकिल सवार प्रशांत झा और शैलेश तेज रफ्तार की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो साइकिल सवार और घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां उपचार के दौरान प्रशांत और शैलेश की मौत हो गई। वहीं, घायल इम्तियाज का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि ई-रिक्शा और दो वाहन भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:45 IST
Kanpur Road Accident: तेज रफ्तार इनोवा ने मारी टक्कर, दो साइकिल सवारों की मौत, चालक भी घायल…हैलट में भर्ती #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurRoadAccident #SubahSamachar
