Kanpur: दक्षिणवासियों को दिवाली तक मिल सकता है 100 बेड का हाॅस्पिटल
दिवाली तक दक्षिणवासियों को नाैबस्ता में बनकर तैयार 100 बेड के अस्पताल का लाभ मिल सकता है। रविवार को क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस संबंध में अनुरोध किया। मुख्यमंत्री दो या तीन सितंबर को आईआईटी में स्टार्टअप का लेकर आयोजित होने वाले एक्सपो समन्वय के उद्घाटन अवसर पर आ सकते हैं। विधायक ने उनसे आगमन के दौरान अस्पताल के उद्घाटन का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया है कि जल्द ही अस्पताल के लिए अलग से समय निकालकर उद्घाटन किया जाएगा। महेश त्रिवेदी ने बताया कि मुलाकात के दाैरान किदवईनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए सीएम की ओर से 21 सड़कों की स्वीकृति भी दी है। ये सड़कें मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजना के तहत बनाई जाएंगी। साथ ही पीडब्ल्यूडी की 14 सड़कों का चाैड़ीकरण कराने का भी आश्वासन मिला है। महेश ने बताया कि जल्द ही जूही डिपो से शिवाजी नहर तक व किदवईनगर चौराहे से बारा देवी व गौशाला चौराहे से जागरण कॉलेज मोड़ तक कुल 12 सड़कों के चौड़ीकरण के काम के लिए सीएम की ओर से बजट की स्वीकृति का आश्वासन दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 11:44 IST
Kanpur: दक्षिणवासियों को दिवाली तक मिल सकता है 100 बेड का हाॅस्पिटल #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar